
पलाना कलां: श्री चारभुजा मंदिर में 16 से 18 मई तक ध्वजादंड महोत्सव, भक्तिमय आयोजन की तैयारियां पूर्ण
गांव की आवाज न्युज मावली(लिलेश सुंयल) मावली क्षेत्र के पलाना कलां के श्री चारभुजा मंदिर में 16 से 18 मई तक तीन दिवसीय कलश स्थापना और ध्वजादंड महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस आयोजन में धार्मिक अनुष्ठान, भक्ति संगीत, प्रवचन और प्रसाद वितरण होगा। महोत्सव से पहले मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया…