गांव की आवाज न्यूज़ मावली I 12 अगस्त 2025 – उदयपुर जिले के घासा थाना क्षेत्र के विजनवास गांव में जमीन के पैसों को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। यहां एक बेटे ने पैसे के विवाद में अपने पिता की लकड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 10 अगस्त की रात को विजनवास गांव निवासी बाबूलाल भील (60), जो स्कूल के पास रहते थे, की उनके पुत्र किशनलाल भील ने जमीन बेचने से मिले पैसों को निकालने की बात पर विवाद के दौरान हत्या कर दी।
विवाद इतना बढ़ गया कि किशनलाल ने गुस्से में आकर लकड़ी से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही बाबूलाल की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक का शव खाट पर पड़ा हुआ मिला। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान और खून के धब्बे थे।
पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए शव को रात में खेमली सीएचसी की मोर्चरी में भिजवाया। मृतक के भाई हीरालाल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी योगेश गोयल ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और पुलिस उप अधीक्षक मावली राजेंद्र सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रवीण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसूचना के आधार पर आरोपी किशनलाल को विजनवास से डिटेन कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस टीम में थानाधिकारी प्रवीण सिंह, एएसआई हीरालाल, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, राजकुमार, अजय सिंह, हिमांशु, सीताराम, समय राज आदि मौजूद रहे।