गांव की आवाज न्यूज मावली। अखिल मेवाड़ जाट महासभा के चुनाव रविवार को मावली विधानसभा क्षेत्र की दोनों तहसीलों में सम्पन्न हुए। इस दौरान युवा एवं वरिष्ठ नागरिकों की मौजूदगी में लोकतांत्रिक वातावरण में कार्यकारिणी का गठन किया गया।मावली तहसील की कार्यकारिणी के चुनाव जाट समाज नोहरा (भवन) गारियावास, मावली में प्रातः 11 बजे सम्पन्न हुए। इसमें हिरालाल को अध्यक्ष, पन्नालाल जाट (सालेरा) को उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश को युवा अध्यक्ष तथा संतोष जाट को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।

वहीं, घासा तहसील के चुनाव सायं 5 बजे पलाना कला गांव स्थित खेड़ा का देवरा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुए। इसमें भेरूलाल जाट (भानसोल) अध्यक्ष, मदनलाल जाट तहसील युवा अध्यक्ष तथा रमेश जाट (रोडी) उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किए गए।चुनाव अधिकारी अरविंद व रतनलाल रहे। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य औंकार वालिया, माधुलाल, शंकर, देवीलाल, रामलाल, मांगीलाल, भंवर, मोहन सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।उक्त जानकारी रामलाल जाट (थामला) पूर्व तहसील अध्यक्ष ने दी।
