गांव की आवाज न्यूज उदयपुर I उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में रविवार (10 अगस्त 2025) शाम को 8 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया। बच्ची घर के पास ही शौच करने निकली थी। उसे अकेला देख 30 साल का मंदेसरा निवासी रामलाल गमेती उसे मुंह दबाकर उठा ले गया और 100 मीटर दूर खेत में दुष्कर्म किया। इससे बेहोश हुई बच्ची को खेत में ही छोड़कर भाग गया। पुिलस के अनुसार बच्ची को खेत में ले जाने के दौरान आरोपी को गांव की दो महिलाओं ने देखा और बच्ची की मां को बताया। वह बच्ची को ढूंढ़ती हुई खेत पहुंचीं, तो बच्ची दर्द से कराह रही थी। परिजन उसे डबोक सीएचसी ले गए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। अब बच्ची की हालत स्थित है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने डबोक थाना घेर लिया। रोड भी जाम कर दिया। बच्ची की मौत की अफवाह पर भीड़ भड़क और गई, पथराव कर दिया। “इस घटना में 5 से 6 पुलिसकर्मी घायल हुए और 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। स्थिति तनावपूर्ण होते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के तीन थानों से अतिरिक्त बल बुलाया गया।”। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वाले 39 लोगों को डिटेन किया और 13 बाइकें जब्त की हैं।
दूसरी ओर पुलिस ने सूचना मिलने रातभर कई जगह छापेमारी की। सोमवार सुबह आरोपी रामलाल को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया। एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड़ टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए है।