गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) 12 अगस्त 2025- राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के प्रतिनिधिमंडल ने मावली में नव नियुक्त अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (एसीबीईओ) प्रथम सुखलाल गुर्जर का पारंपरिक मेवाड़ी साफा, तिलक व ओढ़नी के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। यह कार्यक्रम प्रदेश संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेशकुमार देशबंधु के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मेघवाल ने एसीबीईओ को बधाई देते हुए संगठन की ओर से आभार जताया तथा शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।
प्रदेश नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने जानकारी दी कि सुखलाल गुर्जर इससे पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दासगुड़ा (तहसील धरियावद, जिला प्रतापगढ़) में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत थे। अब उन्होंने मावली ब्लॉक में मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में एसीबीईओ के रूप में कार्यभार संभाला है।
स्वागत के उत्तर में सुखलाल गुर्जर ने सभी शिक्षकों और संगठन का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि क्षेत्र में शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।
इस मौके पर जिले व ब्लॉक स्तर के कई शिक्षक नेता व सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें जिला उपाध्यक्ष केशव वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार बेरवा, ब्लॉक महामंत्री गुलाब चंद्र वर्मा, सह सचिव सोहन लाल बलाई, सुरेश चंद्र कश्यप, अरुण कुमार मेघवाल, विनोद जाट, शरद शर्मा, अजय जाट, रविन्द्र कुमार एवं प्रमोद कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल थे।