गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) 13 अगस्त 2025- उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के गांव पलाना खुर्द स्थित नक़लिया बस्ती में बुधवार को एक गाय का बछड़ा अचानक खुले कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गौ रक्षक टीम सक्रिय हो गई और संयुक्त प्रयास से बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब ग्रामीणों ने बछड़े की आवाज सुनकर उसे कुएं में देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गौ रक्षक दिनेश खटीक, प्रकाश पुरी गोस्वामी, मांगू पुरी , जीतू पुरी, टीनू पुरी, मोती पुरी , प्रकाश प्रजापत, कमलेश पुरी गोस्वामी, केशु प्रजापत और राजू पुरी ने बिना समय गंवाए बचाव कार्य शुरू किया।
करीब एक घंटे के प्रयास के बाद टीम ने बछड़े को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया। स्थानीय लोगों और ग्रामवासियों ने गौ रक्षक टीम की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया।