कुराबड में सियाराम सेवा संस्थान द्वारा स्वेटर वितरण कार्यक्रम

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

उदयपुर। सियाराम सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नदीवेला कुराबड़ में सभी ऐसे गरीब और जरूरतमंद बच्चों को जिनकों ठंड के मौसम में स्वेटर की बहुत आवश्यकता हैं उनकों संस्थान द्वारा स्वेटर वितरित किए गए । इस दौरान सियाराम सेवा संस्थान अध्यक्ष अरुण वैष्णव, उपाध्यक्ष गेहरी लाल परमार, सागर सुथार, संस्था प्रधान रेखा वैष्णव, ऋषि राज सिंह, बंशीलाल जोशी, पारस राम तेली, शीला आमेटा, प्रीति वैष्णव, पुष्कर वैष्णव, गोविंद सिंह, आकाश, विनय मीणा,प्रेम चन्द मीणा, घनश्याम मीणा मौजूद रहें । संस्थान अध्यक्ष वैष्णव ने बताया कि संस्थान सेवा कार्यों में विगत सात वर्षों से सक्रिय रूप से सेवा कार्य में कार्यरत हैं । संस्था प्रधान ने संस्थान का हार्दिक आभार प्रकट किया ।

Share this Article
Leave a comment