कृष्ण जन्माष्टमी पर झूम उठा पलाना कलां, बाल गोपालों ने मटकी फोड़ी

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) –मावली क्षेत्र के पलाना कलां गांव के गातोड जी बावजी परिसर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन की शुरुआत गातोड़जी और श्रीकृष्ण भगवान की विधिवत विशेष पूजा-अर्चना से हुई। पूजा उपरांत पारंपरिक मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 4 से 7 वर्ष की आयु के बच्चों ने भाग लिया।
सभी बच्चे कन्हैया की वेशभूषा में सज-धज कर आए थे, जिससे पूरा परिसर नन्हे कान्हाओं से जीवंत हो उठा। प्रतियोगिता में एक बालक ने मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त की, जिसके बाद सभी बच्चों ने मिलकर माखन का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया।
पूरे परिसर में “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” सहित अनेक जयकारों की गूंज सुनाई दी, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और आयोजन की सराहना की।

Share this Article
Leave a comment