गांव की आवाज न्यूज घासा। चौथपुरा में आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वांगरोदा भीमल की टीम विजेता रही। बेजनाटिया उपविजेता बनी। बेजनाटिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 75 रन बनाए। जवाब में टीम बादल सा इलैवन स्टार वांगरोदा भीमल ने 6.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में लक्ष्यराज सिंह को मैन ऑफ द सीरीज, सावंत सिंह को बेस्ट बॉलर और राजवीर सिंह को बेस्ट बैट्समेन चुना गया। विजेता टीम को 21 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी दी गई। उपविजेता को 11 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट: वांगरोदा भीमल विजेता, बेजनाटिया उपविजेता
