गांव की आवाज न्यूज मावलीl खेमली ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण के तहत मंगलवार को ग्रामसभा आयोजित हुई। सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग शासन सचिवालय के निर्देश पर यह सभा हुई।
ब्लॉक संसाधन व्यक्ति ललित नारायण आमेटा ने बताया कि महानरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में हुए चार कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। कार्यस्थल का निरीक्षण, रिकॉर्ड संधारण और दस्तावेजों की जांच की गई। ग्रामसभा में इसका प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
ग्रामसभा की अध्यक्षता महिला श्रमिक रेखा गमेती ने की। कार्यकारी एजेंसी से ग्राम विकास अधिकारी मनीष उपाध्याय, एलडीसी रेखा आमेटा और रोजगार सहायक शिव सिंह राठौड़ मौजूद रहे। वीआरपी रेणु गुर्जर, चंचल लोहार और रेखा गमेती भी उपस्थित थीं।

इस दौरान देवीलाल डांगी, जितेंद्र पटेल, किशन पटेल और फतरा पटेल सहित अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में मनरेगा कार्यों के प्रस्ताव लिए गए और अनुमोदन किया