गांव की आवाज न्यूज मावली I मावली क्षेत्र कि ग्राम पलाना कलां के मुख्य बस स्टैंड पर सुयंल परिवार द्वारा धूमधाम से 27 अगस्त को गणपति बप्पा की स्थापना की गई। गणेश उत्सव के अंतर्गत शुक्रवार रात्रि को विशेष जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर गणेश जी को विशेष श्रृंगार धराया गया, जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय वातावरण में रंग गया। विधि-विधान के साथ महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें सुयंल परिवार के सैकड़ों सदस्य—महिलाएं, पुरुष और बच्चे—बड़ी श्रद्धा के साथ शामिल हुए।
जैसे ही महाआरती संपन्न हुई, “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। लोगों में उत्साह और भक्ति का माहौल देखने लायक था। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की भी अच्छी-खासी उपस्थिति रही I


