गांव की आवाज न्यूज मावली। ग्राम गादोली में शुक्रवार को सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में लगभग 50 वर्षों से चले आ रहे 108 बीघा खातेदारी भूमि विवाद का पटाक्षेप हो गया।सहखातेदारान् उदयलाल पिता वगतावर, कन्हैयालाल, मोहनलाल पिता चतरभुज गुर्जर सहित करीब 60 लोगों के परिवार की भूमि ग्राम गादोली, तहसील मावली में दर्ज थी। मौके पर बंटवारा न होने के कारण यह जमीन लंबे समय से विवाद और आपसी तनाव का कारण बनी हुई थी।उपखंड अधिकारी मावली रमेश सीरवी पुनाडिया एवं तहसीलदार दिनेश कुमार यादव के प्रयासों से शिविर में सहखातेदारों ने आपसी सहमति से विभाजन करवाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। राजस्व विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों के सहयोग से शिविर स्थल पर ही 108 बीघा खातेदारी भूमि का बंटवारा संपन्न हुआ।लगभग 50 साल से लंबित इस विवाद का समाधान होने पर सभी सहखातेदारों ने प्रसन्नता व्यक्त की और राज्य सरकार का आभार जताया।
ग्राम गादोली में 50 साल पुराने भूमि विवाद का हुआ समाधान, 108 बीघा खातेदारी जमीन का हुआ आपसी सहमति से विभाजन
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।
मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे।
मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं:
e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ।
News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले।
Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment
Leave a comment
