घासा खेड़ी स्कूल में सरस्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

दिनेश/विष्णु वैष्णव घासा। उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घासा खेड़ी में सरस्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितों ने हवन कुंड में आहुतियां दीं। शुभ मुहूर्त में मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गई। हवन आहुति में गांव के यजमानों ने भाग लिया। इस मौके पर ग्रामीण, अभिभावक, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सरपंच तेजपाल सालवी, प्रधानाचार्य गोविंद लाल खटीक, प्रधानाध्यापक चंदा शर्मा, विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष किशनलाल डांगी, ग्रामीण नारायण लाल डांगी, चेन राम डांगी, भेरुसिंह देवड़ा, हीरालाल डांगी, भगवान लाल जाट और गोकल जाट,माधुलाल, गणेश लाल, लोगर सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

Share this Article
Leave a comment