गांव की आवाज न्यूज मावली I मावली क्षेत्र कि ग्राम पंचायत घासा के पटेलों का चौरा से गुरुवार को चारभुजा जी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। चारभुजा जी को रथ में विराजित कर मंदिर प्रांगण से यात्रा की शुरुआत की गई, जिसे ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों के साथ गांव के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए निकाला गया।
भक्तों ने जगह-जगह रथ यात्रा का पुष्पवर्षा और जयकारों से स्वागत किया। भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए और भक्तिमय वातावरण में डूबे रहे। इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना भी की गई तथा चारभुजा जी से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की गई।
रथ यात्रा देर शाम करीब 7 बजे तक जारी रही। इस दौरान करीब दो घंटे तक लगातार बारिश होती रही, लेकिन श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हुआ। पूरा गांव भक्तिभाव से सराबोर नजर आया।
