गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) 07 अगस्त 2025- उपखंड के घासा गांव में गुरुवार को पलाना रोड पर भक्तों की सेवा हेतु राम रसोड़े का शुभारंभ किया गया। रसोड़े की शुरुआत बाबा रामदेव जी की तस्वीर स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस अवसर पर मावली प्रधान नरेंद्र कुमार चंडालिया, समाजसेवी मनोहर लाल गुर्जर, दामोदर जोशी, सुखलाल खटीक, राम रसोड़े के संचालक शंकर मेघवाल सहित ग्रामीण उदयलाल एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
राम रसोड़े पर रामदेवरा यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चाय, नाश्ता और रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। रात को भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा जिससे वातावरण भक्तिमय रहेगा।
संचालक शंकर मेघवाल ने बताया कि यह रसोड़ा भक्तों की सेवा के लिए समर्पित है और रामदेवरा यात्रा को सुविधाजनक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सुविधाओं का और विस्तार किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक यात्री लाभान्वित हो सकें।