गांव कि आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) 27 जून 2025- ग्राम पंचायत घासा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी, नायब तहसीलदार नंदलाल जोशी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेशलाल प्रजापत, सरपंच मांगीलाल मेघवाल, उपसरपंच प्रकाश डांगी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी ने विभिन्न विभागों के कार्यों का अवलोकन किया एवं ग्रामीणों को शिविर के माध्यम से मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शिविर में गंभीरता से कार्य करें, क्योंकि इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो रही है और हर कर्मचारी के कार्य का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शिविर में ग्रामीणों की उपस्थिति अपेक्षा से कम रही, जिसे लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों को अधिक संख्या में शिविर में लाने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और लंबित प्रकरणों का समय रहते निस्तारण हो। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
इनपुट- दिनेश वैष्णव