गांव की आवाज न्यूज घासा| घासा थाना क्षेत्र के दुर्गावतो का नोहरा में लापता महिला की कुएं में लाश मिली जिस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है एएसआई मांगीलाल ने बताया कि दुर्गातवो का नोहरा घासा निवासी कंकू बाई पत्नी भूरालाल डांगी उम्र 60 साल जो की आज सुबह घर से कही निकल गई थी परिजनों ने सुबह आस पड़ोस में काफी तलाश की तो कहीं नहीं मिली ढूंढते हुए खेत पर गए तो कुए के बाहर चप्पल , साड़ी आदि होने पर शंका जाहिर की पैर फिसलने से कंकू बाई कुए के अंदर गिर गई है शंका के आधार पर कुऐ से पानी निकालने का प्रयास शुरू किया कुआं पूरा भरा होने से पानी कम नहीं हो रहा था फिर लकड़ी की बलाई(डंडा ) घुमाया गया तो बलाई में कपड़े फंस गए जिस पर कुएं में लाश दिखाई दी जिस पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड जुटना शुरू हो गई और पुलिस को भी सूचना दी गई जिस पर घासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोपहर 1 बजे ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया खेमली सीएससी पर पोस्टमार्टम कराया गया देर शाम अंतिम संस्कार हुआ मृतका के बेटे भेरूलाल डांगी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है l
घासा में कुएं में गिरने से महिला की हुई मौत , पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।
मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे।
मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं:
e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ।
News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले।
Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment
Leave a comment
