गांव की आवाज न्यूज मावली (उदयपुर) 04 अगस्त 2025– मावली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत घासा में सोमवार को श्रावण मास के पावन अवसर पर भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। वैघनाथ महादेव मंदिर में प्रातः मंगल आरती के पश्चात यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा गांव के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई गंदर्भ सागर तालाब पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने कावड़ में तालाब का पवित्र जल भरा।
करीब 5 किलोमीटर लंबी इस यात्रा को श्रद्धालुओं ने लगभग 6 घंटे में पूर्ण किया। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में “हर-हर महादेव” के जयकारे गूंजते रहे। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और भक्ति गीतों पर जगह-जगह श्रद्धालु झूमते नजर आए।
तालाब से जल भरने के बाद कावड़ यात्रा डीजे की भक्ति धुनों के साथ खरवड़ों का गुड़ा होते हुए पुनः गांव पहुंची। यहां दातेश्वर महादेव, महाकालेश्वर और वैघनाथ महादेव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने तालाब के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। साथ ही पंचामृत, गंगाजल, बेलपत्र आदि से विशेष पूजा-अर्चना की गई।
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। पूरे गांव में शिवभक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।