गांव की आवाज न्यूज मावली I क्षेत्र के ग्राम पंचायत घासा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भादवी बीज के पावन अवसर पर रविवार व सोमवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादवी बीज पर श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रविवार रात्रि को भजन संध्या एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायकों ने गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात बाबा रामदेव के एक से बढकर एक भक्ति भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु देर रात तक जागरण में सम्मिलित रहे।
सोमवार सुबह बाबा रामदेव मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो गांव के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरी। इस रैली में श्रद्धालु बाबा रामदेव जी की ध्वजा लेकर चल रहे थे। भक्ति गीतों की मधुर धुनों पर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने नृत्य कर आयोजन को यादगार बना दिया। पूरे वातावरण में ‘बाबा रामदेव जी की जय’ के जयकारों से गूंज उठी।

मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई तथा प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं को बाबा का आशीर्वाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मेघवाल समाज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। शोभायात्रा व मंदिर परिसर में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु घासा थाने के पुलिस जवानों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई थी।
