घासा में मंदिर और दो मकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास, खाली हाथ लौटे बदमाश

ganvkiaavaj@gmail.com
2 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली।30 जुलाई 2025- उदयपुर जिले के घासा थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक मंदिर और दो मकानों को निशाना बनाते हुए ताले तोड़े और अंदर घुसकर सामान बिखेर दिया। हालांकि कीमती सामान नहीं मिलने के कारण वे खाली हाथ लौट गए।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत घासा के सरपंच मांगीलाल मेघवाल का मेघवाल बस्ती में फार्म हाउस है। मंगलवार देर रात बदमाश खेत के रास्ते फार्म हाउस में घुसे और कमरे का ताला तोड़ दिया। कमरे में रखी अलमारियों और पेटियों के ताले तोड़कर उन्होंने कपड़े व अन्य सामान इधर-उधर फैला दिए, लेकिन कोई कीमती वस्तु नहीं मिली। चूंकि कमरे में रात को कोई नहीं रहता, इसलिए घटना का पता बुधवार सुबह चला, जब सरपंच मांगीलाल फार्म हाउस पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इसी रात गांव के लक्ष्मीनारायण मंदिर का भी दरवाजा तोड़ा गया, जहां से कुछ छोटे-मोटे जेवर व पूजा सामग्री चोरी कर ली गई। साथ ही पास ही एक और मकान का ताला तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वहां भी बदमाशों को कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना हे की आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जाए तो चोरो का पता लगाया जा सकता है । ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब दो बजे के बाद कुत्तों के भौंकने की आवाजें भी सुनाई दी थीं, जिससे अंदेशा है कि इसी समय बदमाश गांव में सक्रिय थे।

गौरतलब है कि रविवार रात को भी घासा क्षेत्र के खाम की मादड़ी गांव में पांच सूने मकानों में ताले तोड़कर बदमाश जेवरात और कीमती सामान चुरा ले गए थे। उस घटना में भी बदमाश कंबल ओढ़कर दिखाई दिए थे। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

Share this Article
Leave a comment