चारागाह भूमि में लगी आग, कई पेड़-पौधे जलकर नष्ट

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

दिनेश वैष्णव घासा। मावली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नूरडा के राजस्व गांव पीपरोली बीडो का कुआं में चारागाह भूमि पर शुक्रवार को आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग तेजी से फैली। कई पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो गए।

ग्रामीणों ने आग देख तुरंत सरपंच को सूचना दी। सरपंच मनोहर लाल गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी मेघ सिंह, आरआई मदन सिंह, पटवारी शिल्पा, प्रभु सिंह झाला और घासा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने टैंकर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ज्यादा फैलने से प्रयास विफल रहे।

सरपंच ने उदयपुर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। शाम 6 बजे दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। देर रात तक आग बुझाने की कोशिश जारी रही। अनुमान है कि चारागाह भूमि से गुजर रही बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने अंदेशा बताया जा रहा ।

Share this Article
Leave a comment