चार भुजा मंदिर में राम नवमी पर 111 दीप जलाए गए

ganvkiaavaj@gmail.com
0 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली | खाम की मादडी में राम नवमी पर चार भुजा मंदिर में विशेष आयोजन हुआ। मंदिर परिसर में 111 दीप जलाकर आरती की गई। इस मौके पर गांव के सभी लोग और युवा मौजूद रहे। देवी सिंह ने बताया, इसका उद्देश्य भगवान राम की भक्ति और गांव में एकता को बढ़ावा देना है।

Share this Article
Leave a comment