जेसीबी ऑपरेटर ने 6 पिल्लों को जिंदा दफनाया, बचाए गए

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज नेटवर्क जालोर| सांचौर नगर परिषद के जेसीबी ऑपरेटर ने लापरवाही से 6 नवजात पिल्लों को जिंदा दफना दिया। पिल्लों की मां 22 घंटे तक गड्ढे के पास बैठी रही। मंगलवार सुबह सभी पिल्लों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोग और पशु प्रेमी नाराज हैं। उन्होंने दोषियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है।

निजी स्कूल संचालक सुखराम खोखर ने बताया कि अंबेडकर छात्रावास के पास 12 दिन पहले जन्मे 6 पिल्ले रहते थे। रोज उन्हें दूध पिलाते थे। सोमवार शाम नगर परिषद के कर्मचारी मृत पशुओं को दफनाने आए। बिना जांचे ही गड्ढे में मिट्टी डाल दी। पिल्ले अंदर ही थे। उनकी मां लगातार गड्ढे के पास बैठी रही।

अगली सुबह जब पिल्ले नहीं दिखे तो सुखराम ने नगर परिषद के अधिकारियों को फोन किया। किसी ने फोन नहीं उठाया। घटना का वीडियो सामने आने और वकीलों के हस्तक्षेप के बाद एएसपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पिल्लों को बाहर निकाला गया।

Share this Article
Leave a comment