गांव की आवाज न्यूज मावली (उदयपुर) लिलेश सुयंल 03 अगस्त 2025 – मावली क्षेत्र के थामला पीईईओ अधीनस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय खातीखेड़ा में मंगलवार को भामाशाह हरकलाल सियाल, सम्पत सियाल और मुकेश सियाल द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को चप्पलें वितरित की गईं। कार्यक्रम में लगभग 120 विद्यार्थियों को चप्पलें प्रदान की गईं।
इस अवसर पर थामला के उपसरपंच दीपक सोनी, अल्केश आमेटा, रघुवीर सिंह, कविता शर्मा, रमेश कुमार, काना राम और इशा यादव सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने भामाशाहों के इस कार्य की सराहना की और इसे प्रेरणादायी बताया।
कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश जी खटीक ने दी। उन्होंने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया