
गांव की आवाज न्यूज मावली। थामला ग्राम पंचायत के मामादेव क्षेत्र में पैंथर की लगातार हलचल से ग्रामीणों में दहशत है। सोमवार रात पैंथर ने एक बछड़े को भी शिकार बना लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की। विभाग ने बुधवार को पिंजरा लगा दिया। इस दौरान सुरेश चंद्र गायरी, धौला देवरा, मांगीलाल माली, प्रकाश माली, श्यामलाल माली, मोहनलाल माली, प्रेमलाल माली और सुनील सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।