
विष्णु दास वैष्णव घासाl उदयपुर जिले के देबारी के शिव कॉलोनी में शुक्रवार शाम 5 बजे शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। गांव के हेमन्त लोहार ने बताया की कॉलोनी मे पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। दरसल ग्रामीणों द्वारा शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। जिसमें पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक आयोजन सम्पन्न करवाए गए। इस दौरान शोभायात्रा व कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण पारम्परिक वस्त्र पहनकर शामिल हुए। शौभायात्रा के दौरान ग्रामीणों द्वारा भजनों पर नृत्य करते हुए जयकारे लगाए गए। शौभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्पवर्षा के साथ ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। मन्दिर पर पंडितों द्वारा पूजा अर्चना एवं हवन अनुष्ठान संपन्न करवाया गया। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा मन्दिर में विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई।