गांव की आवाज न्यूज मावली। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने अपनी मांगों को लेकर मावली उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों के पद सृजित कर अन्य विभागों के साथ जल्द स्थाईकरण की मांग की गई। साथ ही अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर या शिक्षा विभाग की डिग्रियां जोड़कर पंचायत शिक्षक कैडर में शामिल करने की अपील की गई। ज्ञापन जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह बुटडेचा के नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान नरेंद्र कुमार बडगूजर, श्यामलाल सेन और हितेश कुमार पालीवाल मौजूद रहे।
पंचायत शिक्षक संघ ने स्थाईकरण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
