पदौन्नत अधिकारियों का शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश शिक्षक नेता ने किया सम्मान

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज‌ मावली | जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय उदयपुर में कार्यभार संभालने वाले संस्थापन अधिकारी करण सिंह राव का शुक्रवार को शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश देशबंधु ने सम्मान किया। विद्यालय समय के बाद हुए इस कार्यक्रम में सुरेश देशबंधु ने करण सिंह राव का कुमकुम तिलक कर, उपरणा ओढ़ाकर और मेवाड़ी पाघ पहनाकर स्वागत किया।

सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति पाने वाले गौरव त्रिवेदी का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत, संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर, चुन्नी लाल अहीर, ओम प्रकाश स्वर्णकार, शांति लाल मीणा, शंकर लाल दसाणा, सुनील महावर, शंकर लाल जाट, पवन नागौरी और सरसी बाई सहित कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Share this Article
Leave a comment