पलाना कलां गांव में पेंथर का आतंक, दो बछड़े बने शिकार

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज़ मावली (लिलेश सुंयल) lक्षेत्र के गांव पलाना कलां में बीती रात पेंथर ने दो गाय के बछड़ों को अपना शिकार बना लिया, जिससे गांव में दहशत का माहौल फैल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांववासी सुरेश सेन के बाड़े में बंधे छह पशुओं में से पेंथर ने दो बछड़ों को उठा लिया। सुबह लगभग पांच बजे जब सुरेश सेन बाड़े में पहुंचे तो दो बछड़े गायब मिले। खोजबीन के दौरान कुछ दूरी पर एक बछड़े का आधा खाया हुआ शव मिला, जबकि दूसरे बछड़े का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है; पूर्व में भी पेंथर द्वारा पशुओं पर हमले हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र कार्रवाई करने तथा क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव हो सके।

Share this Article
Leave a comment