पलाना कलां गांव में भैंस चोरी की कोशिश, एक भैंस चोरी, दो प्रयास नाकाम

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल)। 20 जुलाई 2025- मावली क्षेत्र के पलाना कलां में शुक्रवार रात्रि पशु चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया। मनोहरलाल नाई के बाड़े में बंधी एक भैंस को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। वहीं, चोरों ने सुंदरलाल तेली के बाड़े का ताला तोड़कर भैंस चुराने की कोशिश की, लेकिन शोर होने की आशंका से वे भाग निकले। इसके अलावा देवीलाल तेली के बाड़े के ताले तोड़कर भी भैंस खोलने का प्रयास किया गया, परन्तु चोर इसमें भी सफल नहीं हो पाए। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Share this Article
Leave a comment