गांव की आवाज न्यूज मावली ( लिलेश सुयंल) l मावली क्षेत्र के पलाना कलां के श्री चारभुजा मंदिर में 16 से 18 मई तक तीन दिवसीय कलश स्थापना और ध्वजा दण्ड महोत्सव होगा। आयोजन में धार्मिक अनुष्ठान, भक्ति संगीत, प्रवचन और प्रसाद वितरण होगा।
महोत्सव की शुरुआत 16 मई को कलश यात्रा से होगी। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंदिर परिसर पहुंचेगी। इसके बाद गणपति स्थापना, पूजन और अभिषेक होगा। 17 मई को हवन होगा। शाम को भजन संध्या और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। भजन गायक प्रकाश जाट और उनके साथी कलाकार भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगे।

18 मई को पूर्णाहुति, कलश स्थापना और ध्वजा आरोहण का मुख्य कार्यक्रम होगा। मंदिर के पुजारी विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। नई ध्वजा फहराई जाएगी। इसके बाद प्रसाद वितरण होगा।
मंदिर व्यवस्थापक समिति ने बताया कि तैयारियों को लेकर रोज बैठक हो रही है। कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। समिति ने ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
