
गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) 15 अगस्त 2025- मावली उपखंड क्षेत्र के पलाना कलां सहित आसपास के गांवों में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के जज़्बे के साथ मनाया गया। क्षेत्र के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पीटी, परेड, योग व अन्य शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गांव के सभी विद्यालयों से एक-एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक आदि शामिल रहे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और देशभक्ति की भावना को प्रबल किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, अभिभावक, शिक्षकगण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
समापन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उनके बलिदानों को नमन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच नीतु जैन, प्रधानाचार्य अर्जुन लाल पालीवाल,केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री नीजी सचिव एवं स्थानीय निवासी किशनलाल जाट, समाजसेवी मदन लाल जाट, पुर्व सरपंच शिवप्रसाद आचार्य सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।








