गांव की आवाज न्यूज मावली I ग्राम पलाना कला स्थित रामदेव मंदिर में हुए भव्य धार्मिक आयोजन में हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। क्षेत्र के दूर-दराज से भक्तजन रामदेव जी के दर्शन हेतु पहुंचे। मंदिर में दिनभर विशेष पूजा-अर्चना, भंडारा और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।
इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे संपूर्ण परिसर जगमगाने लगा। रात के समय रोशनी की यह सजावट श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही।
इससे पुर्व रात्रि में जागरण का आयोजन भी किया गया, जिसमें भक्ति से परिपूर्ण रामदेव जी के भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति में डुबो दिया। स्थानीय कलाकारों और कीर्तन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया।
मंदिर परिसर में विशाल मेले भी आयोजित हुआ, जिसमें खिलौने, घर के सामान की दुकानें, तथा धार्मिक वस्तुओं के स्टॉल्स लगे थे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मेले का भरपूर आनंद लिया।
मंदिर समिति एवं ग्रामवासियों ने पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए सराहनीय व्यवस्थाएँ कीं। युवाओं की टीम द्वारा सुरक्षा, सफाई, पेयजल एवं यातायात की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी।



