
लिलेश सुंयल मावलीl भारतीय संस्कृति ज्ञान परिक्षा 2024 में पलाना खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कि 10वीं कि छात्रा प्रज्ञा टांक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रज्ञा को भीडर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर एवं प्रावीण्य प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, प्रज्ञा सहित परिवार जनों को रिश्तेदार एवं स्थानीय वासियों के द्वारा फोन कोल एवं संदेश भेजकर बधाई दे रहे हैं वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना खुर्द के प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह नेगी ने कहा बालिका बहुर्मुखी प्रतिभा की धनी है। पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय की समस्त सह शैक्षिक गतिविधियों में अग्रिम रहती है। विद्यालय की बाल संसद की प्रधानमंत्री का पद भी संभालती है। प्रधानाचार्य ने भी बालिका को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना की