गांव की आवाज न्यूज मावली। 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता खेरवाड़ा ब्लॉक के बायडी में आयोजित हुई। फाइनल मुकाबले में पलाना खुर्द के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लालावास की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उमरिया की टीम को 28-16 से पराजित कर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।मैच के दौरान टीम की खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाते हुए विरोधी टीम को हर कदम पर पीछे रखा। टीम की इस बड़ी जीत पर विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई।टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के दौरान प्रशिक्षक कैलाश चंद्र गाडरी और टीम प्रभारी बाबूलालजी मौजूद रहे। दोनों ने बालिका खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और विजय की शुभकामनाएँ दीं।

