गांव कि आवाज न्यूज उदयपुर I उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र स्थित पलाना-खुर्द गांव एक बार फिर बन रहा है भक्ति, संस्कृति और समाजिक एकता का केंद्र।
2, 3 और 4 सितंबर 2025 को आयोजित होने जा रहा है जलझूलनी एकादशी महोत्सव हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा
पलाना खुर्द गांव के सत्यनारायण बाहेती ने बताया कि इस तीन दिवसीय महाआयोजन में माहेश्वरी समाज के देशभर से प्रवासी पलाना-निवासी, बहन-बेटियाँ और समाजजन भाग लेंगे। गांव के हर कोने में रौनक है — हर घर में उत्सव का उत्साह और ठाकुरजी के स्वागत की तैयारी है।
जलझूलनी एकादशी के पावन दिन, चारभुजा नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी —
जिसमें ठाकुरजी नगर भ्रमण पर बैंड-बाजों के साथ निकलेंगे, पुष्पवर्षा और भक्ति के गीतों के बीच पूरा गांव भक्तिरस में डूब जाएगा।
खेल मैदान पर बने विशेष चबूतरे पर तीन घंटे तक भजन-कीर्तन, नृत्य और भक्ति संगीत का अनुपम संगम होगा।
इसके बाद ठाकुरजी को तालाब पर ले जाकर पारंपरिक जलविहार (स्नान) की रस्म अदा की जाएगी।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में हम आपको बताते हैं कि कब क्या होगा
2 सितंबर को सांय 6 बजे पारंपरिक भोजन प्रसादी का आयोजन होगा
रात्रि 8:30 बजे: ठाकुरजी का नगर भ्रमण होगा
3 सितंबर को एकादशी पर प्रातः 10:30 बजे: विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी
सांय 5:30 बजे: फरार प्रसादी होगा जिसके बाद रात्रि 8:30 बजे: रंगारंग रास-गरबा का आयोजन होगा
वही 4 सितंबर दोपहर सवा 12 भव्य छप्पन भोग का आयोजन होगा

इस वर्ष की आतिथ्य सेवा का दायित्व संभाला है (आणंद-अहमदाबाद) के नवाल परिवार ने।
महोत्सव का संपूर्ण संचालन व सहयोग – माहेश्वरी समाज, पलाना-खुर्द के सौजन्य से हो रहा है
यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं…
यह है भक्ति का आंदोलन, संस्कृति का उत्सव, और मातृभूमि से अटूट प्रेम का प्रतीक।
जब आप पलाना-खुर्द की भूमि पर कदम रखेंगे, तो यह केवल गांव नहीं…
बल्कि मातृभूमि की मुस्कान और परंपरा की सजीव झलक आपको गले लगाएगी।
आइए, इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें।
जय श्री चारभुजा नाथ की

