गांव की आवाज न्यूज मावली I उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र पलाना-खुर्द गांव में माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी महोत्सव का मंगलवार शाम पलाना-खुर्द गांव में भव्य शुभारंभ हुआ। मंगलवार सांय 6 बजे परंपरागत भोजन प्रसादी के साथ तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत हुई। ग्रामीणों और बाहर से पधारे समाजजनों ने एक साथ बैठकर प्रसादी का आनंद लिया।
रात्रि 8:30 बजे पूरे गांव में भक्तिरस की बयार बह उठी जब ठाकुरजी का नगर भ्रमण शुरू हुआ। साउंड सिस्टम की गूंज, पुष्पवर्षा और श्रद्धालुओं के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में ठाकुरजी को भव्य रूप से सुसज्जित रेवाण में विराजमान कर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया। मार्ग के हर घर के बाहर श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलन कर ठाकुरजी का स्वागत किया।

नगर भ्रमण के दौरान छोटे-बड़े, युवा-वृद्ध, महिलाएं-बालिकाएं सभी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। विशेष रूप से प्रवासी पलाना-निवासी बहन-बेटियों की भागीदारी से आयोजन में चार चाँद लग गए।
गांव के सत्यनारायण बाहेती ने बताया कि (आणंद-अहमदाबाद) के नवाल परिवार द्वारा इस वर्ष की आतिथ्य सेवा का दायित्व निभाया जा रहा है, जिन्होंने उत्कृष्ट व्यवस्था कर सभी आगंतुकों का दिल जीत लिया।
कल 3 सितंबर को महोत्सव का मुख्य दिन है, जब प्रातः 10:30 बजे से विशाल शोभायात्रा, सांय 5:30 बजे फरार प्रसादी और रात्रि 8:30 बजे रंगारंग रास-गरबा का आयोजन किया जाएगा।
पलाना खुर्द में ठाकुर जी नगर भ्रमण के दोरान गांव में दर्शन कए लिए उमडा जनसैलाब


