
लिलेश सुयंल मावलीl उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के पलाना कला के पार्श्वनाथ जैन मंदिर पर पोई दशम के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वजा रोहण का भव्य आयोजन किया गया।

महावीर पगारिया राजेश दुग्गड ने बताया कि जैन मंदिर पर विधि विधान से अनुष्ठान कर ध्वजारोहण किया गया जिसमें मुल नायक के साथ 24 जिनालय पर ध्वजा रोहण किया गया इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पंकज व अन्य साथियों के सानिध्य में अनुष्ठान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें पलाना कलां श्री संघ के सभी श्रावक श्राविका मौजूद रहे