पुलिस ने साइबर सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकरी दी

ganvkiaavaj@gmail.com
2 Min Read

निम्बाहेड़ा पुलिस ने अपराधों को रोक थाम के लिए आम लोगो के पास जाकर उनको विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जागरूक कर रही है, निम्बाहेड़ा क्षेत्र में पुलिस ने साइबर शील्ट अभियान के तहत एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जो कि क्षेत्र के विवेकानंद सर्कल पर किया गया । जागरूकता कार्यक्रम में सीआई रामसुमेर मीणा, एएसआई सुरज मय टीम ने मजदुर, सहित आम लोगों को साइबर सुरक्षा कि जानकारी देते हुए कहा कि अगर आपके पास कोई अनजान कॉल आए तो उसे नही उठाये क्योंकि आजकल साइबर फ्रॉड मामलों में अपराधी बैंक कर्मी एवं पुलिस अफसरों के नाम से फर्जी फोन कर लोगों से बैंक खातों सहित ओटीपी एवं नीजी जानकारी मांगकर फ्रॉड कर रहे हैं इसलिए आप किसी भी अनजान फोन कोल पर ओटीपी एवं बैंक कि जानकारी शेयर नहीं करे।

अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करे
पुलिस ने लोगों को जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत यह भी बताया कि आपके पास फ्रॉड कोल आये और आपको ओटीपी, बैंक डिटेल या मोबाइल पर कोई भी लिंक क्लिक करने को कहे तो आप एसी कोई प्रक्रिया नहीं करे अन्यथा आप साइबर ठग हो जाएंगे l

बैंक व पुलिस फोन पर नहीं मांगते ओटीपी बैंक डिटेल
पुलिस ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बैंक या पुलिस कभी भी आपको फोन आधार नंबर या ओटीपी नहीं मांगती है। पुलिस ने एसे कोल व अनजान लिंक से दूर रहने कि सलाह दी।

Share this Article
Leave a comment