
गांव की आवाजl मावली उपखंड क्षेत्र कि ग्राम पंचायत पलाना कला के राजस्व गांव प्रकाशपुरा में सोमवार सुबह करीब 11 बजे चारागाह भूमि आराजी नंबर 204 से अतिक्रमण हटाया गया, सोमवार को उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी कि उपस्थिति में जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए चारागाह भूमि से बाडे, कंटीले झाड, रोडिया एवं निर्माण कर रखी दीवारें तोड़ी गई इस दौरान कुछ ग्रामीण पुलिस एवं अधिकारियों के समक्ष हाथ जोड़ते हुए दिखे, वहा पर निवास कर रहे कुछ लोगों ने बताया कि यहा वो कई वर्षों से निवास कर रहे है लेकिन कुछ लोग बार बार हमारी शिकायत करते है, जबकि उन्होंने भी पास में चारागाह भुमि पर अतिक्रमण कर रखा उनको नहीं हटाया गया, कुछ गरीब बस्ती वासियों के परिवार कार्यवाही को मायुस होते हुए देख रहे थे। अतिक्रमण हटाने के लिए करिब तीन घंटे 2 जेसीबी मशीन चलाई गई

इस दौरान मावली उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी, मावली विकास अधिकारी शैलेंद्र खींची, घासा तहसीलदार हेमंत शर्मा, नायब तहसीलदार नंदलाल जोशी, रेवेन्यू इंस्पेक्टर देवराज सिंह, पटवारी रीना यादव, मावली थाना अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश पालीवाल, कनिष्ठ सहायक मनोज चौधरी सहित पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौजूद रहा, उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी ने कहा ओर भी अतिक्रमण होगा उनको नोटिस देकर हटा देंगेl, पटवारी रिना यादव ने कहा कि करिब तीन माह पूर्व चारागाह भुमि पर अतिक्रमण कर रखे लोगो को कार्रवाई को लेकर नोटिस दिया गया था, घासा तहसीलदार हेमंत शर्मा ने कहा कि उपखंड अधिकारी के आदेशानुसार ग्राम पंचायत पलाना कला के प्रकाशपुरा में आराजी नंबर 204 चारागाह भुमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया, प्रकाशपुरा निवासी धनसिंह का कहना है कि 40 साल से रोडिया बनी है बिना सुचना के रोडिया हटा दी गई।