गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल)|18 जुलाई 2025-
प्रेम सांई सेवा संस्थान मावली के तत्वावधान में आज आंगनवाड़ी केन्द्र नांदवेल पर एक सेवा कार्य आयोजित किया गया, जिसमें नांदवेल क्षेत्र की 14 आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को कुल 151 बच्चों के लिए स्टेशनरी सामग्री प्रदान की गई। इसके साथ ही 10 जरूरतमंद बच्चों को शूज, ड्रेस और मौजे भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष मदनलाल माहेश्वरी, उपाध्यक्ष, प्रवीण राज सांगावत, सचिव, केशव आमेटा, भावेश माहेश्वरी व मोहित माहेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मीनू, कार्यकर्ता और सहायिकाएं भी इस सेवा कार्य में सम्मिलित हुईं।
इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति कर शिक्षा के प्रति उनका मनोबल बढ़ाना था। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और अभिभावकों की संतुष्टि ने इस आयोजन को सफल बनाया।
संस्थान द्वारा आगे भी ऐसे सेवा कार्यों को नियमित रूप से जारी रखने की बात कही गई।
