गांव की आवाज न्यूज घासा। उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत घासा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के सुपरविजन में घासा थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित व टीम ने खेडाखुट माताजी मंदिर, खाम की मादड़ी में एक ब्रेजा कार (RJ14-YC-5477) से 13 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 251.5 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की आगे की जांच डबोक थानाधिकारी हुकम सिंह कर रहे हैं।
ब्रेजा कार से 251.5 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त
