
लिलेश सुंयल मावलीl मावली तहसील क्षैत्र के ग्राम पंचायत फलिचडा पीईईओ के अधीनस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोजलाई में महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती गुरुवार को मनाई गई जिसमें प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह राजपूत ने बताया सर्वप्रथम सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माला पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और बताया स्वतंत्रता सेनानी साहसी निर्भीक देश भक्त नेता जी को नमन करते हुए सुभाष चंद्र बोस का नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा आजाद हिंद फौज का गठन किया था इसी क्रम में प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने कहा हमारे महान पुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलकर उनके आदर्शों और संस्कारों को ग्रहण कर शिक्षा में नवाचार ला सकते हैं और सुभाष चंद्र बोस जो देश भक्ति त्याग तपस्या अनुकरणीय है जो आज भी प्रेरणादायक है इसलिए समय-समय पर महान पुरुषों की जयंतियां और उत्सव को विद्यालयों में मनाना चाहिए इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह राजपूत शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु नारायण लाल जोशी गहरी लाल जाट विद्यालय परिवार उपस्थित रहा