गांव की आवाज न्यूज मावली I महुड़ा ग्राम पंचायत में शनिवार को ग्रामीण सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और मौके पर ही उनके निस्तारण कराए।
शिविर की शुरुआत उपखंड अधिकारी ने गिरधावरी एप की जानकारी से की। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि अब किसान अपने खेत की गिरधावरी स्वयं कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने शिविर में मौजूद विभागीय काउंटरों का निरीक्षण किया और विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी जानी।

समस्याओं के सुनवाई सत्र में मोटी खेड़ी निवासी भगवानलाल ने बताया कि लंबे समय से नाम संसोधन के लिए पटवार मंडल के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ। वहीं केशर बाई ने नामांतरण की समस्या उठाई, जिस पर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पटवारी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
शिविर में मोटी खेड़ी डांग का कुआं बस्ती के लोगों ने बताया कि लगभग 40 मकानों की यह बस्ती कई वर्षों से चरणोट भूमि पर बसी हुई है। अनुसूचित जनजाति के इन परिवारों के पास अपनी भूमि नहीं है, जिस कारण वे सरकारी आवास योजनाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में लिखित शिकायत भी सौंपी। उपखंड अधिकारी ने नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

साथ ही महिला अधिकारिता विभाग की योजना कन्या वाटिका में पौधारोपण कर लाडो प्रोत्साहन योजना में केक काट गया शिविर में 26 पट्टे वितरण किए गए इस दौरान शिविर में तहसील दार राधेश्याम जोशी, आरआई देवराज सिंह, सहायक विकास अधिकारी अर्जुन सिंह राव, प्रशासक गणपत दास वैष्णव, ग्राम विकास अधिकारी महेश यादव, एलडीसी राज कुमार, साथीन सूरज कुंवर , भैरूसिंह, किशनलाल गुर्जर, मांगीलाल गायरी, हिम्मत सिंह राव, प्रभुलाल नायक, उपसरपंच जमनी बाई गुर्जर, प्रभु सिंह राव, भीम सिंह राव, मोहनलाल लोहार, जगदीश लोहार, मांगीलाल गुर्जर, नारायण गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
