गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) | 09 जुलाई 2025- मावली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुड़ा सहित अधीनस्थ विद्यालय डिंगरकिया, मोटीखेड़ी, छोटीखेड़ी और डांग में शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिकाएं और स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई।
यह सहयोग भामाशाह नीरू मनीष असावा द्वारा अपने पिता स्व. नंदकिशोर भूतड़ा की स्मृति में दिया गया। उन्होंने कुल 41,125 रुपये की राशि का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा भट्ट और प्राध्यापक दीपक कुमार मंत्री ने बताया कि नीरू मनीष असावा एवं मनीष असावा पूर्व में भी विद्यार्थियों के लिए स्वेटर, बैग और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान कर चुके हैं। शिक्षण सामग्री पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और पूरे विद्यालय में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर स्टाफ एवं अभिभावकों ने भामाशाह परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

शिक्षण सामग्री पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे
