मालविया लोहार समाज की बैठक सम्पन्न, अध्यक्ष और युवा अध्यक्ष का चयन

ganvkiaavaj@gmail.com
2 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) 27 जून 2025- उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रख्यावल में लोहार बावजी मंदिर प्रांगण में मालविया लोहार समाज की चोखले की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में समाज के पंचों सहित चोखले के विभिन्न गांवों से समाज के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
बैठक का उद्देश्य समाज के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाना और युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर समाज के सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष श्री रामचन्द्र लोहार (भीमल) को पुनः अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। वहीं प्रकाश चन्द्र लोहार (खेमली) को युवा अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया, ताकि समाज में युवाओं की भागीदारी और नेतृत्व को बढ़ावा मिल सके।

चुनाव प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण और एकमत वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें चोखले के सभी गांवों से समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में सामाजिक एकता, शिक्षा, रोजगार के अवसर, तथा पारंपरिक संस्कृति के संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर समाज के अनेक वरिष्ठ और सम्माननीय व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप सेदेवी लाल जी बोयणा, ओमप्रकाश सांगवा, घीसू लाल घासा, शंकर लाल बोयणा ,रामचन्द्र लोहार मांगथला, परश राम , बाबू लाल विजनवास, प्रेम , नारायण , रवि आदि गणमान्यजनों ने भाग लिया।बैठक के अंत में वरिष्ठजनों ने समाज के युवाओं से अपील की कि वे समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं और पारिवारिक व सामाजिक मूल्यों को सशक्त बनाएं।

Share this Article
Leave a comment