मावली उपखंड अधिकारी ने पात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा में अधिक से अधिक आवेदन करने की अपील की

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

लिलेश सुंयल मावलीl राज्य सरकार ने हाल ही में खाद्य सुरक्षा का पोर्टल NFSA लंबे समय बाद खोला है। इस संबंध में बुधवार को मावली उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी ने पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक फॉर्म आवेदन करने की अपील की है, उपखंड अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा के पात्र व्यक्ति उनके नजदीकी ईमित्र पर जाकर फॉर्म का ओनलाइन आवेदन करवा कर सकते हैं साथ ही फॉर्म के साथ समावेश सूची है उसमें एकल पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, द्विव्यांग पेंशन, मनरेगा में 100 दिन पुरे होने सहित 27 बिंदु कि सुची में पात्र व्यक्ति को किसी भी एक बिंदु संबंधित दस्तावेज संलग्न करना होगा, तथा जिनके एक लाख से अधिक आय, परिवार का सदस्य आयकर दाता, चार पहिया वाहन हो वो अपात्र होंगे

Share this Article
Leave a comment