गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) | 09 जुलाई 2025- राज्य सरकार की जन सुरक्षा योजना के तहत 11 जुलाई से 30 सितंबर तक पंचायत मुख्यालयों पर कैम्प लगाए जाएंगे। इसकी तैयारियों को लेकर 8 जुलाई को सुबह 10 बजे उपखण्ड कार्यालय मावली में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी ने की। इसमें विकास अधिकारी शेलेन्द्र खींची , ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोग्रामर नवीन कुमार मीणा और क्षेत्र के सभी शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।
कैम्पों में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना और अटल पेंशन योजना से जुड़ी सेवाएं दी जाएंगी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 वर्ष की आयु के लोगों के लिए है। इसमें 436 रुपये सालाना प्रीमियम पर दो लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। यह योजना 2015 में शुरू हुई थी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 18 से 70 वर्ष के नागरिकों के लिए है। इसमें 20 रुपये सालाना प्रीमियम पर दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना 2014 में शुरू हुई थी। इसमें खाता धारकों को रूपे डेबिट कार्ड और दो लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। दुर्घटना की सूचना 30 दिन पहले देना जरूरी है। कैम्पों में नए खाते भी खुलवाए जाएंगे और ई-केवाईसी की सुविधा भी दी जाएगी।
अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए है। इसमें 18 से 40 वर्ष की आयु के नागरिक शामिल हो सकते हैं। 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 से 5000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलती है। यह पेंशन ग्राहक के योगदान पर निर्भर करती है।
