गांव कि आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) 29 जुलाई 2025- उदयपुर जिले के मावली एवं खेमली ब्लॉक के समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों (पीईईओ/यूसीईईओ) की आपात बैठक सोमवार को मावली उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाड़िया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार, समग्र शिक्षा के कनिष्ठ अभियंता दीपक त्रिवेदी और वरिष्ठ अधिकारी चुन्नीलाल अहीर उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर विद्यालय भवनों की जर्जर स्थिति को चिन्हित करना और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
बैठक में निर्देशित किया कि अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुंचे कक्षा-कक्षों को गिराने का प्रस्ताव शीघ्र तैयार किया जाए और जो कक्ष मरम्मत योग्य हैं, उनकी जानकारी जिला कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप में आज ही संप्रेषित की जाए।

उपखण्ड अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक पीईईओ स्तर पर एक समिति का गठन कर भौतिक सत्यापन करवाया जाए, जिसमें विद्यालयों के सभी कक्षा-कक्ष, बरामदे, चारदीवारी, पानी के टांके, विद्युत हाई वोल्टेज लाइन, ट्रांसफार्मर व झूलते तारों की सुरक्षा की जांच की जाए।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय भवनों की स्थिति का भौतिक सत्यापन एक प्राथमिक कार्य के रूप में लिया जा रहा है। विद्यार्थियों की सम्पूर्ण सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए, विद्यालय संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि निर्धारित प्रारूप में सूचना भेजने में कोई कोताही न बरती जाए।