खाद्य सुरक्षा का मिले लाभ: मावली में विकास अधिकारी ने ली ई-मित्र संचालकों की बैठक,ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

लिलेश सुंयल मावलीl मावली उपखंड के पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा का लाभ आसनी से पात्र लोगों को मिले, इसे लेकर विकास अधिकारी की मौजूदगी में मावली, खेमली एवं फतहनगर ई-मित्र संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास अधिकारी शैलेंद्र खींची पंचायत समिति मावली, प्रोग्रामर नवीन कुमार मीणा, प्रथ्वीराज जाट और ई मित्र संचालकों ने भाग लिया। बैठक में विकास अधिकारी द्वारा आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए।विकास अधिकारी ने बैठक मैं ई मित्र संचालको से पात्र लोगों के अधिक से अधिक आवेदन करने कि बात कही, इस दोरान ई मित्र संचालकों ने भी अपनी अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी
वही प्रोग्रामर नवीन कुमार मीणा ने ई मित्र संचालकों को आवेदन करने कि प्रक्रिया समझाते हुए आवेदन को ओनलाइन करने से पहले ऑफलाइन फोम के बिंदुओं को मार्क कर एवं जरुरी दस्तावेज सलग्न कर ही अपलोड करने को कि बात कहीं

Share this Article
Leave a comment